Sarkari Naukari Information available Here

Rajasthan gk/ rajasthan in first


राजस्थान का ऐतिहासिक गर्व


http://www.netnic.org
👉 भारत का सबसे बड़ा प्रदेश (क्षेत्रफल)342239 वर्ग कि.मी.

👉 पंचायत राज की शुरुआत वाला प्रथम प्रदेश,02अक्टूबर1959

👉 भारत में एक मात्र ब्राह्म जी का मंदिर -पुष्कर(अजमेर)

👉संस्कृत के महान कवि माघ की जन्मस्थली -भीलमाल (जालौर)

👉प्रसिद्ध जैन संत तुलसी की जन्मस्थली-भीलवाड़ा

👉भारत का एक मात्र मंदिर जो 1444 खंभों पर निर्मित है-रणकपुर(पाली)

👉 विकलांग व्यक्तियों के लिए नकली पैर (जयपुर फुट) डॉक्टर पी.के सेठी ने बनाया।

👉भारत के घरेलू पैट्रो उत्पादन का 27% राजस्थान में होता हैं ।

👉 बाल विवाह अधिनियम, शारदा एक्ट के प्रणेता हरविलास शारदा अजमेर निवासी थे ।

👉प्रमुख लोकदेवताओं की जन्मभूमि/कर्मभूमि - गोगाजी, तेजाजी, रामदेवजी,हड़भूजी,
 पाबूजी,कल्लाजी,देवजी......

👉 प्रमुख लोकदेवियों की जन्मस्थली/कर्मस्थली-करणीमाता,तनोटिया माता,जींण माता,राणीसत्ती,नारायणी माता...

👉महान संतों की जन्मस्थली/कर्मस्थली-जसनाथ जी,जाम्भोजी,रैदासजी, पीपाजी, सुन्दर दास जी,धन्ना जी,दादू दयाल (जन्म-गुजरात)......

👉महान वीरो की जन्मस्थली-बप्पा रावल, पृथ्वीराज चौहान, महाराणा रत्नसिंह, राणा हम्मीर, कान्हड़ दे,कुंभा,सांगा,राव मालदेव, महाराणा प्रताप......

👉भारत में परमाणु परीक्षण का एकमात्र स्थल-
पोखरण(जैसलमेर)

Learning computer and internet

 👉प्रमुख कवियों की जन्मभूमि-चन्दरबरदाई,सूर्यमल्ल मिश्रण ,पृथ्वीराज राठौड़,कन्हैयालाल सेठिया, विजयदान देथा, लक्ष्मी कुमारी चूडावत, मंगत बादल,

👉 प्रसिद्ध कृष्ण भक्त मीराबाई की जन्मस्थली (मेड़ता)

👉स्वामीभक्ति और त्याग की प्रतिमूर्ति -पन्नाधाय, दुर्गादास, और भामाशाह की जन्मस्थली

👉प्राचीन हड़प्पा वह सिंधु घाटी सभ्यता के ध्वांसाशेष-कालीबंगा,आहड़......

👉भारत की पहली नहर परियोजना महाराजा बीकानेर गंगा सिंह के द्वारा- गंग नहर

👉भारत में स्थिति पांच वेधशाला के निर्माता -सवाई जयसिंह द्वितीय (जयपुर)

👉 जयपुर स्थित वेधशाला को यूनेस्को ने विश्व धरोहर सूची में शामिल किया है ।

👉 राजस्थान के छः किले (गढ़)भी विश्व  ऐतिहासिक धरोहर सूची में शामिल किया है ।

👉 एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील -जयसंमद(उदयपुर)

👉 भारत का एक मात्र पक्षी अभयारण्य जो विश्व धरोहर सूची में शामिल- केवलादेव घना पक्षी अभयारण्य, भरतपुर

👉 देवताओं के नाखूनों से निर्मित झींल- नक्की झील (माउंट आबू)

👉प्रदेश के कालबेलिया नृत्य को यूनेस्को ने सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल कर रखा है ।(नृत्यांगना-गुलाबो)

👉 भारत का एकमात्र खिलाड़ी जिसने पैरालंपिक खेलों में दो बार स्वर्ण पदक विजेता-देवेन्द्र झाझडिया (2017 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार)

👉राजस्थान की प्रसिद्ध वीरांगना-हाडी़ रानी,कर्मावती,पद्मिनी, रत्नावली, कालीबाई...........

👉प्रसिद्ध इतिहासकार -मुहणोत नैणसी, बॉकीदास,दयालदास, श्यामलादास,हीराचंद औझा, गौरीशंकर, जगदीश सिंह गहलोत,मुंशी देवी प्रसाद ,दशरथ शर्मा..........

👉हिंदी के महान कहानीकार चन्द्रधर शर्मा'गुलेरी' का जन्म -जयपुर

👉महान संतो की तपोभूमि- कपिल मुनि (कोलायत),भृहतरी जी (अलवर)

👉सभी नागरिकों के लिए नि:शुल्क दवा योजना लागू करने वाला प्रथम प्रदेश - 02 अक्टूबर 2011

👉सभी नागरिकों के लिए नि:शुल्क जॉच योजना लागू करने वाला प्रथम प्रदेश-07अप्रैल 2013

👉पंचायत राज व नगर निकायों चुनावों में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निर्धारण करने वाला प्रथम प्रदेश

👉सरकारी सेवा व पंचायत राज व्यवस्था में दो बच्चों की निति लागू करने वाला प्रथम प्रदेश क्रमशः-2002&1994

👉पशुधन के लिए नि:शुल्क दवा योजना लागू करने वाला प्रथम राज्य-15 अगस्त 2012

👉कोटा शहर मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए विख्यात ।



 👉 सातवें वेतन आयोग के अध्यक्ष अशोक कुमार माथुर जोधपुर के निवासी हैं ।

👉अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में लगातार दूसरी बार चुने गए न्यायधीश दलवीर सिंह भंडारी राजस्थान के निवासी हैं।

👉 भंडारी जी से पूर्व राज्य से नगेन्द्र सिंह अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायधीश रह चुके हैं।(नेपाल के संवैधानिक सलाहकार)

👉 संविधान पर प्रथम हस्ताक्षर करने वाले प्रथम सदस्य-बलवंत सिंह मेहता (उदयपुर)

👉सूचना के अधिकार की अलख सर्वप्रथम राजस्थान से जगी- सामाजिक कार्यकर्ता अरूणा राय (अजमेर)

👉प्रसिद्ध गजल गायक जगजीत सिंह (श्रीगंगानगर)

👉सतही जल से नमक उत्पादन में सांभर झींल देश में प्रथम स्थान(देश का 9.50%)

👉भारत का प्रथम होम्योपैथिक विश्वविद्यालय (जयपुर)

👉भारत का दूसरा आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय (जोधपुर)

👉राज्य के बारहठ परिवार ने देश की स्वतंत्रता मे केसरी सिंह, जोरावर सिंह, प्रताप सिंह समस्त परिवार ने अपना बलिदान दिया।

👉देश का प्रथम पुलिस विश्वविद्यालय (जोधपुर)

👉वृक्षों को बचाने के लिए खेजड़ली आंदोलन(जोधपुर) देश भर में प्रसिद्ध ।

👉भारत का एक मात्र शहर जो एक रंग में रंगा हुआ हैं -(जयपुर)गुलाबी नगरी, भारत का पेरीस

👉 जयबाण तोप - विश्व की सबसे बड़ी तोप ,मारक क्षमता-35.2 कि.मी. (स्थिति-जयगढ़ किला,जयपुर)

👉 हवामहल -पाँच मंजिल महल और 953 झरोखों (खिड़कियों) के लिए प्रसिद्ध -जयपुर

Learning computer and internet

 👉 विश्व के सबसे बड़े चाँदी के दो कलश ,5'2 फीट ऊचाई,14'10 फीट गोलाकार, 340 कि.ग्राम वजन (स्थान-सिटी पैलेस,जयपुर)

👉 विश्व की सबसे बड़ी सूर्य घडी़ - सम्राट यंत्र (जयपुर)

👉 पन्ना रत्न की अन्तर्राष्ट्रीय मंडी (जयपुर)।

👉 भारतवर्ष मे अन्तिम अश्वमेघ यज्ञ जयपुर महाराज सवाई जयसिंह ने श्याम पांडिया के सान्निध्य मे सम्पन्न किया।

👉 जयपुर स्थिति नाहरगढ़ के किले मे एक जैसे नौ महल स्थिति है।

👉 प्राइड़ ऑफ एशिया - राजमंदिर सिनेमा(जयपुर)।

👉मोहन वीणा के आविष्कारक प्रसिद्ध संगीतकार विश्वमोहन भट्ट की जन्मस्थली (जयपुर)।

👉 जयपुर के पूर्व महाराजा ब्रिगेडियर भवानी सिंह ने सेना में नि:शुल्क सेवा की। (महावीर चक्र से सम्मानित)
वेतन के रूप में केवल एक रूपया  टोकन मनी लेते थे।
पोलो के प्रसिद्धि खिलाड़ी रहे।

👉रीति काल के प्रसिद्ध कवि बिहारी जी जयसिंह(जयपुर) के दरबारी कवि थे।

👉 स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल ने LMNIIT  की स्थापना जयपुर की।

👉महाराजा जयसिंह स्वयं नक्षत्र विज्ञान के बहुत बड़े विद्वान थे, उन्होंने जयपुर के अलावा दिल्ली, मथुरा, बनारस,उज्जैन मे भी जन्तर-मन्तर स्थापित किया ।

👉 ओलंपिक रजत पदक विजेता व राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़

👉राजस्थान सीसा व जस्ता, चॉदी,संगमरमर, गार्नेट, जास्पर,वुलेस्टोनाइट,मुल्तानी मिट्टी, जिप्सम, एस्बेस्टॉस,रॉक फास्फेट, तामडा़,पन्ना, फायर क्ले,कैड़मियम मे देश में प्रथम स्थान व एकाधिकार रखता है ।

👉राजस्थान ऊँट,घोड़े व बकरियों की संख्या में देश में प्रथम स्थान

👉राज.ऊन उत्पादन में देश का 40% ऊन उत्पादन कर प्रथम स्थान

👉राज.बाजरा व सरसों उत्पादन में भारत में प्रथम स्थान

👉राज.का सौर ऊर्जा मे देश में प्रथम स्थान

👉मरू राष्ट्रीय अभयारण्य(जैसलमेर) से 18 करोड़ वर्ष पुराने वुड़ फॉसिल्स प्राप्त हुए हैं।

👉राज.के प्रसिद्ध समाज सुधारक/ स्वतंत्रता सेनानी - गोविंद गिरी,गोकुल भाई भट्ट, हरिभाऊ उपाध्याय, हीरालाल शास्त्री, मोतीलाल तेजावत,अर्जुन लाल सेठी, जयनारायण व्यास, साधुसीताराम दास, विजय सिंह पथिक (जन्म-उत्तर
प्रदेश),टीकाराम पालीवाल, मोहन लाल सुखाडिया,भौगीलाल पांड्या,माणिक लाल वर्मा ,रामनारायण चौधरी, नानाभाई खांट,रामकरण जोशी,जमनालाल बजाज......

👉राज.मे पत्रकारिता के सिरमौर- दुर्गाप्रसाद, झाबरमल शर्मा, कर्पूर चंद कुलिस, गुलाब कोठरी......

👉डी.आर.डी.ओ.को गठित व संचालित करने वाले वैज्ञानिक-दौलत कोठरी (उदयपुर)

👉खेल सितारे- कृष्णा पूनिया, अभिजीत गुप्ता, भक्ति शर्मा(जल परी),बंजरलाल,खेताराम

👉शास्त्रीय नृत्य कत्थक का उद्गम स्थल राज.प्रांत

👉51 शक्ति पीठों मे से दो शक्ति पीठ-पुष्कर व बैराठ

👉उड़न गिलहरी (सीतामाता अभ्यारण्य) और कृष्ण मृग (तालछापर) पूरे देश में प्रसिद्ध हैं।

👉विश्व की सबसे बड़ी नहर परियोजना - इंदिरा गांधी नहर (470 कि.मी. से अधिक)

👉प्रदेश की थेवा कला विश्व विख्यात ।(कॉच पर सोने की जडा़ई)

👉विश्व विख्यात आगरा के ताजमहल का संगमरमर मकराना (नागौर) से ले जाया गया ।

👉इस्लाम धर्म में मक्का के बाद पवित्र स्थल - ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह (अजमेर)

👉एशिया का सबसे बड़ा कृषि फार्म - सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर)

👉चॉदी के गोलो से युद्ध करने वाली एकमात्र रियासत-चुरु

👉हिन्दी का प्रथम महाकाव्य - पृथ्वीराज रासो (लेखन-चन्दरबरदाई)

👉 प्रेमियों का तीर्थ स्थल लैंला मंजनू की मजार (श्रीगंगानगर)

👉पांडवों ने अपने वनवास का अंतिम समय बिताया- विराटनगर

👉देश में एक मात्र विभिषण का मंदिर-कैथून (कोटा)

👉राजस्थान में वीर पुरुष ही नहीं देशभक्त जानवर भी पैदा हुए हैं । चेतक (घोड़ा),रामप्रसाद(हाथी)

👉विदेशी पक्षियों की शरणस्थली -घना पक्षी विहार, भरतपुर

👉राजस्थान के वीर सेनानायक-जयमल और पत्ता,गौरा और बादल, जैता और कूँपा

👉उत्तर भारत का सबसे बड़ा राजकिय चिकित्सालय(एस.एम.एस.) जयपुर यहां प्रतिदिन 10500 से अधिक मरीजों की ओ.पी.डी.

👉निति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष-अरविंद पनगढ़िया (जयपुर)

👉देश भर में प्रसिद्ध कलाएँ-पिछवाई (नाथद्वारा),कठपुतली(उदयपुर),टेराकोटा(मोलेला),उस्ता (बीकानेर),ब्लू पॉटरी व मूर्तियों(जयपुर)

👉राज्य का प्रमुख पकवान चूरमा, दाल, बाटी देश भर मे प्रसिद्ध

No comments:

Post a Comment

Corona Virus | COVID19 | कोरोना से बचाव | Corona in india

कोरोना वायरस से बचाव कोरोनावायरस अर्थात COVID 19 अभी तक एक लाइलाज बीमारी है ।इससे सिर्फ बचाव ही संभव है ।सावधानी इसका असली बचाव है ।भार...